महिला से ठगी करने वाले दो शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार, 24 घंटे में सोने की अंगूठी और स्कार्पियो बरामद
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने एक महिला से ठगी करने वाले दो कुख्यात शातिर टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर न सिर्फ ठगी गई सोने की अंगूठी बरामद की, बल्कि घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो कार को भी जब्त कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
क्या था मामला?
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि:
-
घटना: 17 नवंबर 2025 को गौशाला नदी रोड निवासी ताराचंद वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी पत्नी को अज्ञात ठगों ने दूर का रिश्तेदार बताकर और बहन की शादी के लिए अंगूठी बनवाने का बहाना बनाकर उनकी सोने की अंगूठी उतरवा ली और ठगी करके फरार हो गए थे।
-
FIR: पुलिस ने शिकायत के आधार पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया था।
गिरफ्तारी और बरामदगी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 नवंबर 2025 को घटना का अनावरण कर दिया।
-
गिरफ्तार आरोपी: मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान न्याजुपुरा रोड मंदिर के पास से दो शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार किए गए:
-
राजिश पुत्र कुलबन्त (निवासी नीमसाहब गुरूद्वारा, थाना कैथल, हरियाणा)
-
जयभगवान पुत्र कृष्ण कुमार (निवासी सरसौद, थाना भुरवाडा, हरियाणा)
-
-
बरामदगी: गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से ठगी गई सोने की अंगूठी और घटना में प्रयुक्त काले रंग की स्कार्पियो कार (धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज) बरामद हुई है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा, उपनिरीक्षक अजीत सिंह, मोहित सिंह, कांस्टेबल रविन्द्र कुमार और सुल्तान सिंह शामिल रहे। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इन शातिर अपराधियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
