Friday, May 10, 2024

जौनपुर में मिठाई की दुकान से मांगी थी रिश्वत, राजस्व निरीक्षक हुआ रंगे हाथ गिरफ्तार

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

जौनपुर -भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी की टीम ने मंगलवार देर शाम जौनपुर जिले के महराजगंज क्षेत्र में एक मिष्ठान की दुकान से सात हजार रुपये घूस लेते हुए एक राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तेजी बाजार थाना क्षेत्र के सलामतपुर गांव निवासी रवींद्र कुमार मौर्य ने एंटी करप्शन टीम को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसकी भूमिधरी से सटी नवीन परती गाटा संख्या 441 व 442 का सीमांकन करने के लिए राजस्व निरीक्षक रामसकल यादव द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी। किसी तरह सात हजार रुपये पर वह पैमाइश करने को तैयार हुआ।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 


इस सूचना पर वाराणसी से पहुंची टीम आज लोहिंदा चौक स्थित कृष्णा मिष्ठान भंडार के आसपास डट गयी। इसी बीच शिकायत कर्ता रवींद्र मौर्य को पहले से निर्धारित स्थान पर राजस्व निरीक्षक ने पैसा लेकर दुकान के अंदर बुलाया, जैसे ही रवींद्र कुमार ने राजस्व निरीक्षक को पांच-पांच सौ की 14 नोट दिया।

पहले से ही मुश्तैद एंटी करप्शन टीम ने दबोच लिया। टीम ने आरोपित राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार कर बदलापुर कोतवाली लेकर आयी। जहां पानी से हाथ धुलवाते ही उसका हाथ लाल हो गया। हाथ का नमूना लेकर टीम ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई में जुटी रही।


भ्रष्टाचार निवारण टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह यादव कर रहे थे। टीम में निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, संध्या सिंह व मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार राय, पुनीत सिंह, अश्वनी कुमार पांडेय, सुनील यादव तथा सुमित भारती रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय