मुजफ्फरनगर। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी के निवासियों ने दबंगों द्वारा सड़क का निर्माण रुकवाए जाने के मामले में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा और अवगत कराया कि उनके मोहल्ले में बीते कई दिन पहले सड़क निर्माण कार्य दबंगों द्वारा रोक दिया गया था। जिसकी वजह से उनके घरों का पानी सड़क पर बह रहा है।
मोहल्ले वासियों ने अवगत कराया कि 15 दिन से उनके घर से पानी की निकासी नहीं पा रही है। अपने मोहल्ले के ही कुछ दबंग लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब ठेकेदार के लोग सड़क निर्माण कार्य कर रहे थे तो वहां पर आकर उनके साथ बदतमीजी की और गाली गलौज करते हुए उन्हें वहां से भगा दिया। मोहल्ला रामपुरी के दर्जनों मोहल्ले वासियों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई और कहा कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करा कर दोबारा से सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए।