गाजियाबाद। दीपावली पर एमएमजी अस्पताल में बर्न वार्ड को सक्रिय करने के साथ ही बेड आरक्षित करा दिए गए हैं। एबुंलेंस 108 के चालकों को अलर्ट मोड पर किया गया है। इसके अलावा सभी सरकारी अस्पतालों में झुलसने या आग से जलने पर इलाज की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।
अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’
हालांकि भर्ती की सुविधा सिर्फ एमएमजी अस्पताल के बर्न यूनिट में ही है। डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ की छुट्टी पहले ही निरस्त की जा चुकी है। अभी तक एमएमजी अस्पताल में बने बर्न वार्ड में सामान्य मरीजों को भर्ती किया जा रहा था। अब दीपावली को लेकर बर्न वार्ड को खाली करवा लिया गया है और जली या झुलसी हालत में आने वाले मरीजों को भर्ती करके उपचार के निर्देश दिए गए हैं। 20 बेड के वार्ड में 30 प्रतिशत तक जले हुए मरीजों के उपचार की व्यवस्था है।
गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी
इससे ज्यादा झुलसे हालत में पहुंचे मरीजों को उपचार के लिए दिल्ली रेफर किया जाएगा। इसके साथ ही वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञ के साथ ही अलग से स्टाफ भी तैनात किया गया है। डॉक्टरों की छुट्टी निरस्त कर उन्हें 24 घंटे फोन पर उपलब्ध रहने के निर्देश दिए गए हैं।