मजबूत शुरुआत के साथ चढ़ा शेयर बाजार: सेंसेक्स में 464 अंकों की छलांग, निफ्टी 25,800 के पार पहुंचा
The Bonus Market Update: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स 464.66 अंक की बढ़त के साथ 84,335.98 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 134.70 अंक की तेजी के साथ 25,829.65 अंक पर खुला। मंगलवार को भी बाजार में मजबूती रही थी, जब सेंसेक्स 83,871.32 अंक और निफ्टी 25,694.95 अंक पर बंद हुए थे।
बढ़त के पीछे के कारण
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कहा कि यह तेजी स्थायी तो नहीं लेकिन मौलिक रूप से भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है। उन्होंने अनुमान जताया कि वित्तीय, उपभोग और रक्षा क्षेत्र अगले दौर की तेजी का नेतृत्व करेंगे।
सेंसेक्स की कंपनियों का प्रदर्शन
सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसे शेयरों में मजबूती देखी गई।
वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, आईटीसी, सन फार्मा और मारुति सुजुकी जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
विशेषज्ञों की राय और विदेशी निवेश प्रवृत्ति
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत तापसे ने कहा कि बाजार में उत्साह जरूर है, लेकिन एफआईआई द्वारा 803 करोड़ रुपये की बिकवाली और दिल्ली विस्फोट की खबर से निवेशक सतर्क हैं। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,188 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे, जिससे बाजार को स्थिरता मिली।
एशियाई और वैश्विक बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे, जबकि जापान का निक्केई 225 और शंघाई एसएसई कंपोजिट इंडेक्स गिरावट में कारोबार कर रहे थे।
इस बीच, ब्रेंट क्रूड का भाव 0.23% घटकर 65.01 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जिससे घरेलू बाजार में राहत का माहौल बना रहा।
