सहारनपुर। खण्ड विकास अधिकारी नागल एवं सहायक विकास अधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जिलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश के जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद सहारनपुर में संस्था मेंसर्स: फाल्कन लखनऊ के द्वारा घरेलू क्रियाशील नल संयोजन शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल तथा जल-जनित बीमारियों से बचाव हेतु पेयजल के दुरुपयोग को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
सरकार के इस भगीरथ प्रयास से ‘हर घर नल’ तथा ‘हर नल जल’ के स्लोगन को चरित्रार्थ करने का प्रयास किया जा रहा है आज जहां उत्तर प्रदेश भारत का नंबर वन राज्य हर घर नल देने में बना है वहीं जल के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है इसी क्रम में खण्ड विकास अधिकारी नागल ,एवम विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी (पं) प्रमोद कुमार ने प्रचार-प्रसार वाहन एलईडी वैन,वॉल राइटिंग, फ्लेक्स होर्डिंग,ग्राफिटी ,इत्यादि कार्यक्रमों को हरी झंडी दिखाकर विकासखंड के अंतर्गत समस्त ग्राम सभाओं के लिए रवाना किया तथा खण्ड विकास अधिकारी जी ने जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से आग्रह किया कि हम सभी जीवो के लिए जल जरूरी है जल है तो कल है अतः इसको सुरक्षित रखने का हम सभी प्रयास करें कार्यक्रम में उपस्थित जिला परियोजना समन्वयक अहमद सलीम खान एवं परियोजना समन्वयक अभिमन्यु कुशवाहा तथा आजाद खान एवं अनुराग ओझा उपस्थित रहे।