Tuesday, December 3, 2024

जयपुर में पहचान छुपाकर युवती से शादी का मामला, पति के कहने पर धर्म भी बदला, जांच में जुटी पुलिस

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से प्रेम जाल में फंसाकर धोखा करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने अपनी पहचान छुपाकर उसको अपने प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद उससे शादी की। जबकि युवक पहले से ही शादीशुदा था और उसके पांच बच्चे भी थे। शादी के बाद युवती पर उसकी संपत्ति बेचने का दबाव बनाया गया। उसने दबाव में आकर अपनी संपत्ति बेचकर उससे प्राप्त हुई राशि उसे दे दी। वहीं, शादी के बाद उसे एक बच्चा भी हुआ और इसके बाद युवक का रवैया युवती के प्रति लगातार क्रूर होता गया। जब सबकुछ उसके बर्दाश्त की सीमा से परे चला गया, तब जाकर उसने भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य से मदद की गुहार लगाई।

गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी

भाजपा विधायक की मदद से पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर पीड़िता को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पीड़िता ने बताया कि उसके पति और उसके जेठ ने उसे जान से मारने की धमकी दी है, जिसे देखते हुए पुलिस ने उसे सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है। वहीं, पीड़िता ने बताया कि वह मूल रूप से मुंबई की रहने वाली है। 2020 में वह किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जयपुर आई थी। लेकिन, तब वह कोरोना की वजह से वापस मुंबई नहीं जा सकी। इसके बाद उसने जयपुर में ही एक जिम ज्वाइन करने का फैसला कर लिया।

 

अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’

जहां उसकी मुलाकात उस युवक से हुई। दोनों के बीच बातचीत हुई। धीरे-धीरे उस युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। युवती ने बताया कि उसने परिवार की इच्छा के विरुद्ध जाकर युवक से शादी की थी। शादी के बाद युवक ने उसे हिंदू धर्म त्याग कर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए कहा। युवती इसके लिए तैयार भी हो गई। लेकिन, शादी के कुछ दिनों बाद ही युवक का रवैया युवती के प्रति क्रूर हो गया। यही नहीं, युवती को जान से मारने की भी धमकी दी गई। युवती ने बताया कि किसी पुलिस स्टेशन ने उसकी शिकायत भी दर्ज नहीं की थी। इसके बाद उसने विधायक बालमुकुंद आचार्य से मदद की गुहार लगाई।

सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, किसी गिरोह से संबंध नहीं

 

विधायक के हरकत में आने के बाद पुलिस ने पीड़िता की गुहार सुनकर उसकी शिकायत दर्ज की। पुलिस ने कहा कि युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगर कोई बच्ची इस तरह के मामलों में फंसी हुई है, तो मेरा यही सुझाव रहेगा कि आप लोग इससे बाहर निकलें। इन लोगों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। एक ना एक दिन यह लोग अपना चेहरा दिखा ही देते है। ऐसे में मेरा सभी लोगों से यही सुझाव रहेगा कि वे ऐसे लोगों पर विश्वास न करें।

सलमान को फिर धमकी, लॉरेंस का सहयोगी बता कर मांगी 5 करोड़ की रंगदारी

 

पीड़िता ने अब हिंदू धर्म में वापसी करने की इच्छा व्यक्त की है। उधर, पुलिस ने कहा कि अभी मामले की जांच जारी है, तो ऐसी स्थिति में इस पूरे मामले में किसी भी प्रकार से अंतिम तौर पर कुछ भी कह पाना उचित नहीं है। लेकिन, हम पीड़िता को आश्वास्त करते हैं कि उसे घबराने की जरूरत नहीं है। विधायक बालमुंकुंद आचार्य ने कहा कि आप लोग देख सकते हैं कि कैसे बच्ची को झूठे प्रेम जाल में फंसाकर उसका जीवन बर्बाद किया है। अब हम इस बच्ची का शुद्धिकरण कराकर इसे वापस हिंदू धर्म में लाएंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय