Monday, December 23, 2024

शामली में दिनदहाड़े अधिवक्ता के घर में नकदी व गहने चोरी,पुलिस जांच में जुटी

शामली। शहर के मोहल्ला काका नगर में दिनदहाड़े अधिवक्ता राजकुमार चौहान के घर के ताले तोड़कर बदमाशों ने दो लाख रुपये नकद और करीब 10 लाख रुपये के जेवर चोरी कर लिए। पड़ोस की महिला ने घर कर दरवाजा खुला देखकर अधिवक्ता को जानकारी दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, मीशो पर गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट्स की बिक्री पर विवाद

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काकानगर में करनाल रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की कृषि शाखा के पीछे अधिवक्ता राजकुमार चौहान का का घर है। उनकी पत्नी अंजना वर्मा कैराना ब्लाक के गांव बामनौली में स्थित प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका है। रोज की तरह अध्यापिका सुबह आठ बजे विद्यालय चली गई। इसके बाद करीब सवा दस बजे घर के बाहर का ताला लगाकर कलक्ट्रेट में चले गए। दोपहर में करीब 12 बजे पड़ोस की महिला ने अधिवक्ता को फोन कर बताया कि उनके घर का ताला खुला हुआ है। अधिवक्ता ने महिला को बताया कि घर के ताले की चाबी उनके पास है।

सलमान को फिर धमकी, लॉरेंस का सहयोगी बता कर मांगी 5 करोड़ की रंगदारी

इसी दौरान अधिवक्ता के घर पर काम करने वाली महिला भी पहुंची। उसने भी पड़ोस की महिला को बताया कि उनके घर का दरवाजा खुला होना बताया। इसके बाद अधिवक्ता घर पहुंचे तो घर के अंदर की अलमारी खुली थी और सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। अधिवक्ता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस, एसओजी और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की।

अल्मोड़ा बस हादसे में अब तक 20 शव खाई से निकाले गए, संख्या बढ़ने की आशंका

अधिवक्ता ने बताया कि अलमारी में करीब दो लाख रुपये नकद और दस लाख रुपये कीमत के सोने व चांदी के जेवर चोरी हुए है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय