मेरठ। देहरादून के लैंसडाउन में रक्षा लेखा नियंत्रक कार्यालय (सीडीए) में ऑडिटर अंकित पंवार (30) का शव कंकरखेड़ा क्षेत्र में हाईवे किनारे बाग के पास मिला। अंकित लालकुर्ती स्थित सीडीए कार्यालय में चल रही ट्रेनिंग में हिस्सा लेने आए थे। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर विसरा सुरक्षित कर लिया है।
सीडीए कार्यालय में आठ से 19 जनवरी तक देशभर से आए 40 अफसरों की सीनियर ऑडिटर के लिए ट्रेनिंग हो रही है। अंकित मेरठ के आरटीसी हॉस्टल में रह रहे थे। रविवार सुबह हॉस्टल से लगभग 15 किलोमीटर दूर कंकरखेड़ा के द कलाम रेस्टोरेंट के सामने बाग के पास अंकित का शव मिला। पुलिस ने तलाशी ली तो आरटीसी हॉस्टल के कमरे की चाबी मिली।
सीडीए से पहुंचे ट्रेनी अफसर ने उनकी पहचान अंकित पंवार पुत्र सुधीर पंवार निवासी सुभाषनगर देहरादून के रूप में की। सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि शनिवार रात को सीडीए के सभी अधिकारी लोहड़ी मनाने के बाद सोने चले गए थे। अंकित अपने रूम में अकेले थे। रात को नौ बजे के करीब वे कमरे का ताला लगाकर बाहर निकले। अंकित मूलरूप से शामली कांधला के एलम गांव के रहने वाले थे।