मेरठ। जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने संबधित अधिकारियों को पत्र प्रेषित करते हुए बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष 14 अप्रैल 2024 बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म दिवस को अम्बेडकर जयंती के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह जयंती समारोह प्रातः 11.00 बजे सभी राजकीय कार्यालय/विद्यालयों एवं तहसीलो में कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं विचार गोष्ठियां कर कृतित्व पर प्रकाश डाला जाएगा।
सभी विद्यालयों में डा0 भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिवस मनाए जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विभिन्न विद्यालयो में कार्यक्रम का आयोजन भी सुनिश्चित करायेंगे। इसके अतिरिक्त तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं विचार गोष्ठियो का आयोजन करायेंगे।
इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यकक्ष में दिनांक 14 अप्रैल 2024 को प्रातः 11.00 बजे जन्म दिवस का आयोजन किया जायेगा, जिसमें बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं विचार गोष्ठियां कर कृतित्व पर प्रकाश डाला जायेगा। इस कार्यक्रम में सभी अधिकारियों के अतिरिक्त कलेक्ट्रेट कर्मचारीगण भी उपस्थित रहेंगें। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जारी चुनाव आचार संहिता का भी अनुपालन किया जाये।