Wednesday, April 16, 2025

यूपी में आने वाले पांच दिनों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

कानपुर । मौसम विभाग का पूर्वानुमान के मुताबिक उप्र में आगामी पांच दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहने के कारण 27 जून से दो जुलाई तक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। यह जानकारी मंगलवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विज्ञान विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडे ने दी।

उन्होंने बताया कि कानपुर के आस-पास मंगलवार को तेज धूप निकली और दिन का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम 75 प्रतिशत और न्यूनतम 58 प्रतिशत रही। इस दौरान 4.3 किलोमीटर प्रति घंटा हवा की औसत गति रही। हवा की दिशा दक्षिण पूर्व रही और 1.2 मिलीमीटर वर्षा का रिकॉर्ड दर्ज किया गया।

डॉ. पांडेय ने बताया कि उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा उत्तर-पश्चिमी राजस्थान से उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। एक और ट्रफ रेखा गुजरात तट से केरल तट तक फैली हुई है।

यह भी पढ़ें :  भारत को अमेरिका से मिली बड़ी सफलता, मुंबई हमले का मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा भेजा गया भारत
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय