नई दिल्ली। दिल्ली में होली के दिन 25 मार्च को मेट्रो की टाइमिंग को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने अपडेट दिया है।
होली के दिन यानी 25 मार्च को दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में कुछ बदलाव किया गया है। डीएमआरसी के अनुसार सुबह के वक्त रैपिड मेट्रो लाइन से लेकर एयरपोर्ट एक्सप्रेस सर्विस लाइन दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेगी। दोपहर ढाई बजे के बाद सभी टर्मिनल स्टेशन से मेट्रो सेवा शुरू होगी। इसके बाद आम दिनों की तरह मेट्रो सर्विस चलेगी। डीएमआरसी ने यह जानकारी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी है।
दरअसल, होली के दिन सुबह से ही जगह-जगह होली के समारोह शुरू हो जाते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने यह फैसला किया है।
वहीं, 25 मार्च को दोपहर दो बजे तक दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस सेवा भी स्थगित रहेगी।