ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में पैरामाउंट इमोशंस हाउसिंग सोसाइटी में एक दर्दनाक हादसा हुआ। शुक्रवार दोपहर करीब 3:00 बजे एक 14 वर्षीय बच्चा प्रांशु, खेलते वक्त अपने फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
संभल हिंसा : जुमे की नमाज से पहले प्रशासन अलर्ट, जामा मस्जिद के आसपास सीसीटीवी इंस्टॉल
बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के समय प्रांशु अपने फ्लैट की बालकनी में खेल रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वह नीचे गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कानपुर में नगर निगम ने 40 दुकान पर चलाया बुलडोजर, सामान लेकर भागे दुकानदार
इस घटना के बाद बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं, हाउसिंग सोसाइटी में मातम छा गया है। इस दुखद हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह एक दुर्घटना है, और अभी तक किसी तरह की लापरवाही की बात सामने नहीं आई है।