नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली में 40 से 50 फीट गहरे बोरवेल में एक बच्चा गिर गया। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान जारी है।
दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि रात लगभग एक बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक बच्चा बोरवेल में गिर गया है। इसके बाद पांच फायर टेंडरों के साथ टीम को डीजेबी, केशोपुर मंडी मौके पर भेजा गया।”
“एनडीआरएफ के प्रभारी निरीक्षक वीर प्रताप सिंह के साथ एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। जिस बोरवेल में बच्चा गिरा है, उसके समानांतर एक नए बोरवेल की खुदाई की जा रही है।”
गर्ग ने कहा,” बचाव अभियान लंबा चल सकता है, इसलिए अग्निशमन विभाग की एक टीम भी मौके पर रहेगी।”
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा कि विकासपुरी थाने में पुलिस नियंत्रण कक्ष से फोन आने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची है।
डीसीपी ने कहा,“एनडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया है। बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है।”