Tuesday, April 15, 2025

क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी के घर आई नन्हीं परी

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के घर खुशियों ने दस्तक दी है। यह जोड़ी अब एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बन गई है। कपल ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ साझा की। राहुल और अथिया दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अपने माता-पिता बनने की जानकारी साझा की। इन दोनों ने अपने इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट पर एक ग्राफिक्स फोटो शेयर किया है। इस तस्वीर में “ब्लेस्ड विद बेबी गर्ल” लिखा हुआ है।

अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, “हम एक बेटी के पेरेंट्स बन चुके हैं।” इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज उन्हें बधाई दे रहे हैं। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल-2025 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अपना पहला मैच नहीं खेला। दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को आईपीएल-2025 के अपने पहले मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना किया, लेकिन इस मुकाबले में राहुल को टीम में शामिल नहीं किया गया। इसके पीछे की वजह अब सामने आई है। केएल राहुल पिता बन गए हैं और परिवार के इस खास पल को साझा करने के लिए उन्होंने आईपीएल-2025 के पहले मैच में खुद को अलग कर लिया।

आपको बता दें कि अथिया शेट्टी ने भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल से साल 2023 में शादी की थी। इस शानदार शादी में कई बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की हस्तियों ने शिरकत की थी। अब शादी के दो साल बाद कपल के नन्हीं परी आई है। अथिया और केएल राहुल की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है। दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। सोशल मीडिया पर अपने प्यार को बयां करते हुए दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को छिपाया नहीं और तस्वीरों और प्यारे कमेंट्स के जरिए अपनी फीलिंग को खुलकर साझा किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो अथिया शेट्टी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘हीरो’ से की थी। इसके बाद वे ‘मुबारकां’ और ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में भी नजर आईं, लेकिन इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास असर नहीं छोड़ा। इसके बाद अथिया ने एक्टिंग से थोड़ा ब्रेक लिया और फिलहाल वे अपने पारिवारिक जीवन में व्यस्त हैं।

यह भी पढ़ें :  इमरान हाशमी ने पहली बार बेटे के कैंसर से जंग पर तोड़ी चुप्पी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय