मेरठ। रक्षाबंधन पर घर पहुंचने के लिए यात्रियों की भीड़ मेरठ रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर मंगलवार की शाम से उमड़नी शुरू हो गई है। शाम को जब यात्री रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डे पहुंचने शुरू हुए तो पहले से की सभी तैयारियां धरी रह गई। बसों में चढ़ने के लिए लोग धक्का-मुक्की करते नजर आए। बसों में लोग खिड़की के रास्ते अंदर घुसने का प्रयास करते दिखे। उप्र परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार मंगलवार की रात से भीड़ के चलते अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करनी पड़ी है। अभी आज बुधवार और कल गुरुवार को बसों और रेल में बंपर भीड़ चलेगी।
रोडवेज अधिकारियों के अनुसार सबसे अधिक भीड़ दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, देहरादून, बागपत, मुरादाबाद और बिजनौर जाने वाली बसों में है। वहीं यूपी के अन्य जिलों में रक्षाबंधन पर ट्रेनों और रोडवेज बसों की बात करें तो लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज के साथ ही सीतापुर, रायबरेली, बछरावां, हरदोई, संडीला जाने के लिए लोग देर रात तक बसों के इंतजार में भटकते रहे। नॉन स्टॉप बस सेवा के बावजूद कई बसों के रूटों में बदलाव कर रवाना किया गया।
रोडवेज बस अड्डे पर आलम यह है कि बसें बस अड्डे में दाखिल होने से पहले यात्रियों से फुल हो जाती हैं। ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले यात्री सीट के लिए बसों में झगड़ते नजर आ रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार जिस रूट के यात्री अधिक होते, उस रूट पर बसों को पहले रवाना किया जा रहा है। दिल्ली के लिए सबसे अधिक बसों को लगाया गया है। ऐसा ही हाल रेलवे स्टेशन पर है। मेरठ जंक्शन सहित गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनें पूरी तरह से यात्रियों से भरी हुई चल रही हैं। विभिन्न प्लेटफार्मों पर यात्री रेलवे के कर्मचारियों से सीट दिलाने की सिफारिश करते नजर आए। मेरठ से चलने वाली संगम एक्सप्रेस और नौचंदी एक्सप्रेस में दो सप्ताह तक कोई रिजर्वेशन नहीं है। ट्रेन में टिकट की वेटिंग 200 के पार पहुंच गई है।