मेरठ। सीडीओ नूपुर गोयल ने बताया कि ग्रामीण अंचलो के कलाकारो की प्रतिभा की पहचान करने हेतु प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग उप्र शासन के पत्र के द्वारा 24 जनवरी 2024 तक उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति-हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव-2023 का आयोजन तहसील, जनपद एवं मंडल स्तर पर कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि संस्कृति उत्सव-2023 के अंतर्गत एसडी इंटर कालेज सदर तहसील मेरठ, एएस इंटर कालेज मवाना तहसील मवाना तथा सैन्ट चार्ल्स इंटर कालेज सरधना तहसील सरधना में दिनांक 30 दिसम्बर 2023 को प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों के चयन हेतु एक निर्णायक मंडल का गठन किया जायेगा। तहसील स्तर के निर्णायक मंडल में संबंधित विद्यालय/महाविद्यालय के संगीत विभाग के वरिष्ठ शिक्षकों को रखा जाएगा। जनपद स्तर के निर्णायक मंडल में संस्कृति विभाग के द्वारा नामित वरिष्ठ कलाकारों/विधा विशेषज्ञों आदि को रखा जायेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक समुचित प्रस्ताव जिलाधिकारी के समक्ष प्र्रस्तुत कर निर्णायक मंडल का गठन करायेंगे।
जनपद स्तर पर विजयी रहने वाले प्रतिभागियों के मंडल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग संबंधी व्यवस्था हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ को नामित किया है। पर्यटन विभाग द्वारा एक्सपर्ट टीम का गठन किया जायेगा। जिसमें 01 टीम में 03 विधाओ (संगीत, वादन, नृत्य) के एक्सपर्ट होंगे। जो तहसील स्तर पर तथा जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओ में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।