बरेली में नदी से निकला ख़तरा! भाखड़ा नदी में मगरमच्छ-घड़ियाल दिखे… गांव में दहशत!
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की भाखड़ा नदी इस समय चर्चा का केंद्र बनी हुई है। मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने शनिवार को पानी में तैरते हुए एक बड़ा मगरमच्छ और घड़ियाल देखा, जिससे इलाके में खलबली मच गई।
वन विभाग की टीम को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचाया गया। विभाग ने नदी किनारे चेतावनी बोर्ड लगाए, जिनमें साफ लिखा गया है कि नदी में मगरमच्छ मौजूद हैं और लोग किनारे पर न जाएं।
वन अधिकारियों के मुताबिक, पानी का बढ़ना इन जलीय जीवों को आसपास के इलाकों में भटकने के लिए मजबूर कर रहा है। ग्रामीणों को विशेष रूप से सुबह और शाम के समय नदी के पास न जाने की सलाह दी गई है। वन विभाग की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं ताकि किसी तरह की अनहोनी रोकी जा सके।
भाखड़ा नदी में मगरमच्छ और घड़ियाल की उपस्थिति ने पूरे इलाके में चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल वन विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या वन विभाग को दें।
