Monday, April 28, 2025

संभल में होटल के कमरे में मिले युवक युवती के शव

संभल। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के कोतवाली क्षेत्र में होटल के एक कमरे में एक युवक व एक युवती के शव मिले हैं।
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने शुक्रवार को बताया कि कोतवाली क्षेत्र संभल में संभल हसनपुर मार्ग पर फ़तेह उल्लाह सराय में स्थित एआर होटल के एक कमरे में एक युवक का शव एक फंदे पर लटका मिला है व एक युवती का शव बेड पर पड़ा मिला है। युवक व युवती की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगी, फिलहाल मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

 

मृतकों की पहचान दिल्ली के गौतमपुर का निवासी शिवम (20) एवं हयातनगर की निवासी स्वीटी (22) के तौर पर की गयी है। शिवम एवं स्वीटी ने बृहस्पतिवार को सुबह होटल में कमरा लिया था तथा दोनों को बृहस्पतिवार को ही रात्रि में कमरा खाली करना था।

[irp cats=”24”]

 

रात्रि होने पर जब कमरा खाली नहीं किया तो होटल का मैनेजर कमरा खाली करने के बारे में पूछने के लिए गया। घंटी बजाने पर भी कमरा नहीं खुला तो सीढ़ी लगाकर कमरे के अंदर झांककर देखा तब युवक का शव फंदे पर लटका होने एवं युवती का शव बेड पर पड़ा होने की जानकारी हुई, इसके बाद होटल के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय