लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक का शव कमरे में मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान राजकमल (30) के रूप में हुई है। बुद्ध विहार कॉलोनी में वह किराये के मकान में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि राजकमल की पत्नी अपने बच्चों के साथ घर हमीरपुर गयी थी।
[irp cats=”24”]
उसका शव फांसी के फंदे से लटका मिला है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर शव को पोस्टमार्टम भेजकर मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दी है।