गाज़ियाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी: प्रेम और पैसे के विवाद में हत्या का आरोपी गिरफ्तार!
गाज़ियाबाद। गाज़ियाबाद पुलिस को एक हत्या के मामले में बड़ी सफलता मिली है। थाना सिहानीगेट पुलिस टीम ने एक युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि आरोपी ने पैसों के विवाद और प्रेम संबंधों के चलते युवक को धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतारा था।
थाना सिहानीगेट पुलिस टीम ने 2 नवंबर को चेकिंग के दौरान मिली सूचना के आधार पर हत्या के आरोपी सन्नी यादव को पुराना बस अड्डा फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने करीब डेढ़ वर्ष पहले मृतक की मां संगीता को ₹2 लाख 30 हज़ार रुपये दिए थे। इसमें से ₹1 लाख 30 हज़ार रुपये तो वापस कर दिए गए थे, लेकिन मृतक द्वारा शेष ₹1 लाख की रकम वापस नहीं की जा रही थी। इस बात को लेकर आरोपी और मृतक के बीच कई बार झगड़ा हो चुका था। आरोपी ने यह भी बताया कि मृतक की बहन से उसके प्रेम संबंध थे, जिसका मृतक लगातार विरोध कर रहा था।
आरोपी के अनुसार, घटना वाले दिन यानी 1 नवंबर की रात को वह मृतक से मिलने गया था, जहां दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ। इसी गुस्से में आकर आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर मृतक की हत्या कर दी।
बरामदगी और इतिहास
पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू, खून के धब्बे लगे हुए कपड़े, और एक जोड़ी चप्पल बरामद की है। आरोपी सन्नी यादव का पूर्व आपराधिक इतिहास भी रहा है; उसके खिलाफ पहले भी थाना कोतवाली में छेड़छाड़ का एक मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
