गाजियाबाद। जिले के थाना सिहानीगेट पुलिस टीम और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार हुआ।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुरूस्कार घोषित अपराधी थाना क्षेत्र सिहानीगेट में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने हमदर्द चौराहा के पास चेकिंग शुरू की। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को देखा गया, जिसने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपराधी बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस पूछताछ में घायल अपराधी ने अपनी पहचान अनस, पुत्र नफीस, निवासी राजीव कालोनी, थाना शालीमार गार्डन, गाजियाबाद, उम्र 27 वर्ष, के रूप में कराई। उसने अगस्त में मेरठ तिराहे से एक व्यक्ति का आईफोन मोबाइल अपने साथी के साथ लूटने की घटना स्वीकार की। तलाशी के दौरान लूट से संबंधित 4,850 रुपये भी बरामद किए गए।
अनस थाना सिहानीगेट का वांछित/25 हजार रुपये का इनामी अपराधी था और 13 जुलाई 2025 से जिला बदर चल रहा था। उसके खिलाफ दिल्ली और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट के तहत लगभग 25 मुकदमे दर्ज हैं।