गाजियाबाद पुलिस ने वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश किया, एक आरोपी गिरफ्तार, 5 नाबालिग साथी पकड़े गए
गाजियाबाद। पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मोदीनगर थाना पुलिस टीम ने वाहन चोरी करने वाले एक आरोपी और उसके पाँच नाबालिग साथियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की पाँच मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
जानकारी के अनुसार, 31 अक्टूबर 2025 को ग्राम रोही, मोदीनगर निवासी अमित ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर थाना मोदीनगर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की और वाहन चोरी में शामिल युवक आशिफ उर्फ अंश (21 वर्ष) पुत्र मनोज निवासी न्यू मानवतापुरी, गोविंदपुरी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने अपने पाँच नाबालिग साथियों के नाम बताए। खुलासा हुआ कि यह गैंग पुरानी मोटरसाइकिलों की चोरी कर उन्हें बेचने या छिपाकर रखने का काम करता था। आरोपियों ने कबूला कि वे चोरी की घटनाओं को सुबह-सुबह अंजाम देते थे ताकि कोई उन्हें देख न सके।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने थाना मुरादनगर, सराय रोड, गोविंदपुरी और मोदीनगर क्षेत्र से कई बाइकें चोरी की हैं। हाल ही में उन्होंने महर्षि स्कूल ग्राउंड, मोदीनगर से मोटरसाइकिल चोरी की थी।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पाँच मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं और सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
