दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ा, एक दिन में आये 5506 नये मामले, 20 की हुई मौत
Thu, 8 Apr 2021

नयी दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 5506 नये मामले दर्ज किए गए, जो 24 नवंबर 2020 से बाद एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटीन के अनुसार यहां पर पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी के कारण 20 मरीजों की मौत हुयी और इसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,133 हो गया। यहां पर पिछले 24 घंटों के दौरान 90,202 सैंपलों की कोरोना की जांच हुयी, जिनमें से 52,477 आरटी-पीसीआर तथा 37,724 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं। दिल्ली में मौजूदा समय में 10,048 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
वहीं इस समय यहां पर कोरोना के 19,455 सक्रिय मामले हैं, जबकि 3,708 कंटेनमेंट जोन हैं। दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 5100 मामले दर्ज किए गए थे।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटीन के अनुसार यहां पर पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी के कारण 20 मरीजों की मौत हुयी और इसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,133 हो गया। यहां पर पिछले 24 घंटों के दौरान 90,202 सैंपलों की कोरोना की जांच हुयी, जिनमें से 52,477 आरटी-पीसीआर तथा 37,724 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं। दिल्ली में मौजूदा समय में 10,048 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
वहीं इस समय यहां पर कोरोना के 19,455 सक्रिय मामले हैं, जबकि 3,708 कंटेनमेंट जोन हैं। दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 5100 मामले दर्ज किए गए थे।