"नोएडा में 4 छात्राएं लापता, पुलिस ने खोज अभियान तेज किया"
नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में में रहने वाली 4 किशोरियां लापता हो गई। लापता किशोरियां स्कूल व कालेजों में पढ़ने वाली बताई जा रही है। नोएडा के थाना सेक्टर-39, सेक्टर-126, दादरी व जारचा क्षेत्र से किशोरियां लापता है। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने टीमों का गठन कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-99 के एलआईजी फ्लैट में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी चेतराम शर्मा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में पढ़ती है। पीड़ित के अनुसार 30 अक्टूबर को उसकी बेटी पढ़ने के लिए कॉलेज गई थी। लेकिन शाम तक घर वापस नहीं आई। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि उसकी बेटी को रोहित पुत्र संजय ने बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह महेंद्रगढ़ हरियाणा के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी का एडमिशन शिव नादर यूनिवर्सिटी में करवाया था। पीड़ित के अनुसार उसकी बेटी दीपावली की छुट्टी के बाद 26 अक्टूबर को वापस यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए आई थी, लेकिन 29 अक्टूबर को आशीष नामक लड़का बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। पीड़ित के अनुसार उसकी बेटी की उम्र 17 साल 10 माह है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह असगरपुर गांव में रहता है। पीड़ित के अनुसार उसकी 16 वर्षीय बेटी 22 अक्टूबर से घर से लापता है। पीड़ित ने लीलू नामक युवक पर आशंका व्यक्त किया है कि उसने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा किया है।
इसके अलावा थाना जारचा में एक व्यक्ति ने दो लोगों को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने उसकी नाबालिक बेटी को अगवा कर लिया है। थाना जारचा के प्रभारी ने बताया किएक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 30 अक्टूबर से उनकी 17 वर्षीय बेटी घर से लापता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपने पड़ोसी राहुल पुत्र कृष्ण लाल और शालू पत्नी कर्मवीर को नामित करते हुए आशंका व्यक्त की है कि उन्होंने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा किया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
