IPL क्रिकेटर विपराज निगम पर रेप का आरोप: महिला खिलाड़ी बोलीं- शादी की बात पर की पिटाई, होटल से बाहर निकाला
IPL cricketer vipraj nigam rape case: नोएडा में आईपीएल खिलाड़ी विपराज निगम पर एक महिला क्रिकेटर ने रेप और मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। हैदराबाद की रहने वाली यह महिला बुधवार को एसीपी ऑफिस पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई। उसने बताया कि विपराज ने उसे होटल में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए और जब शादी की बात की तो नाराज होकर पीटा और कमरे से बाहर निकाल दिया।
जून 2025 से चल रहा था रिश्ता
विपराज का पलटवार- कहा महिला ब्लैकमेल कर रही
दूसरी ओर, विपराज निगम ने 9 नवंबर को बाराबंकी में एक महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि महिला ने उनसे पैसे की मांग की और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वीडियो वायरल कर बदनाम कर दूंगी। फिलहाल, इस मामले में विपराज की ओर से कोई सीधा जवाब नहीं मिला है।
क्रिकेटर ने नहीं उठाया फोन, दिल्ली कैपिटल्स से हैं जुड़े
विपराज निगम से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। बताया जाता है कि वे दिल्ली कैपिटल्स टीम से खेलते हैं और एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वे दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग ब्रेक गेंदबाज हैं।
हैदराबाद की खिलाड़ी ने सुनाई आपबीती
पीड़ित महिला क्रिकेटर हैदराबाद की रहने वाली है, जो इस समय नोएडा सेक्टर 126 के एक पीजी में रह रही है। उसने कहा कि मई 2025 में सोशल मीडिया के जरिए उसकी मुलाकात विपराज निगम से हुई थी। 29 जुलाई को विपराज ने उसे सेक्टर-135 के एक होटल में बुलाया था।
महिला के अनुसार, “मैं शाम 6 बजे होटल पहुंची और रात 9 बजे तक वहीं थी। इस दौरान शारीरिक संबंध बने, लेकिन बाद में विपराज शादी से मुकर गए और मारपीट कर मुझे बाहर निकाल दिया।”
महिला बोली- मैंने कभी ब्लैकमेल नहीं किया
महिला क्रिकेटर ने कहा कि विपराज जो आरोप लगा रहे हैं, वे सिरे से गलत हैं। “मैंने कभी उन्हें ब्लैकमेल नहीं किया, न ही किसी तरह की मांग रखी। मेरे पास उनकी मां और खुद विपराज की रिकॉर्डिंग्स मौजूद हैं। वे झूठ बोल रहे हैं।”
विपराज की एफआईआर में क्या लिखा है
एफआईआर में विपराज ने कहा कि उन्हें इंटरनेशनल नंबरों से कॉल आईं, जिसमें पैसे की मांग की गई। धमकी दी गई कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। विपराज बाराबंकी के रहने वाले हैं और अपने जिले में स्थानीय स्तर पर क्रिकेट खेलते रहे हैं।
घरेलू क्रिकेट में उभरता नाम
20 वर्षीय विपराज निगम ने उत्तर प्रदेश टी-20 लीग 2024 में लखनऊ फाल्कन्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 12 मैचों में 20 विकेट झटके और टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे।
उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीन मैच खेलकर 13 विकेट लिए, जबकि लिस्ट ए और टी20 मैचों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। क्रिकेट जगत में उन्हें भविष्य का संभावित स्टार ऑलराउंडर माना जाता रहा है।
विवाद ने डगमगाया करियर
अब जब यह गंभीर आरोप सामने आए हैं, तो उनका क्रिकेट करियर भी सवालों के घेरे में आ गया है। दिल्ली कैपिटल्स या यूपी क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
