नोएडा। नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के ग्राम गढ़ी चैखंडी में रहने वाले एक 34 वर्षीय व्यक्ति के पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। वह अपनी जान बचाने के लिए छत से नीचे कूदा। अत्यंत गंभीर हालत में उसको उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी की पत्नी से मृतक के अवैध संबंध थे। इसलिए यह घटना हुई है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि शनिवार की सुबह को जिला अस्पताल से थाना फेस-3 पुलिस को सूचना मिली कि राहुल पुत्र गंगारामपुर 34 वर्ष जो कि ग्राम गढ़ी चौखंडी में रहता था वह शुक्रवार की देर रात को छत से गिर गया है। उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डीसीपी ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले अमित कुमार पुत्र रामदास निवासी जनपद हाथरस और उमेश पुत्र सियाराम निवासी जनपद जौनपुर को पुलिस ने ग्रीन बेल्ट, सर्विस रोड़ गढी गोलचक्कर से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक राहुल के अभियुक्त अमित की पत्नी से अवैध संबंध थे। इस बात को लेकर अमित और उसके साथी उमेश ने राहुल को छत पर ले जाकर उसे चाकू से गोद दिया तथा उसे छत से नीचे फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।