नोएडा। जनपद जौनपुर से नोएडा आकर मजदूरी कर रहे दर्जन भर लोगों से ठगों ने विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपए की ठगी कर ली। इस मामले में पीड़ितों ने थाना सेक्टर-63 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद जौनपुर के बलुआ गांव निवासी जसवंत, विवेक, अमरेश, इसराइल, कपिल, संतोष, धीरज, प्रवीण आदि ने थाने में शिकायत की है कि वे लोग अपने घर से आकर नोएडा में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। पीड़ितों के अनुसार सेक्टर-63 के एच-ब्लॉक स्थित एक भवन के मालिक ने एक कंपनी के संचालक विक्रम सिंह, प्रदीप व कुछ अज्ञात लोगों से उन्हें मिलवाया। उन्होंने पीड़ित को विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा दिया तथा इराक भेजने के नाम पर उनसे 80-80 हजार रुपए ले लिया।
पीड़ितों के अनुसार कई माह बीत जाने के बाद भी आरोपियों ने विदेश नहीं भेजा। जब उन्होंने पैसे वापस मांगा तो उन्होंने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। तथा उन्हें आने गांव जौनपुर वापस लौट जाने की बात कही गई। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।