नोएडा। दिल्ली एनसीआर के विभिन्न जनपदों में सक्रिय होकर फ्लिपकार्ट व अन्य ऑनलाइन कंपनियों के ट्रकों से कीमती सामान चोरी करने वाले एक गिरोह के 3 बदमाशों को आज थाना फेस-1 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से से अलग-अलग कंपनी के ट्रकों से चोरी किया 20 लाख रुपये का कीमती सामान एवं अवैध शस्त्र बरामद किया है। इससे पूर्व पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना फेस-1 पुलिस ने आज फ्लिपकार्ट व अन्य ऑनलाइन कंपनियों की गाडी से सामान चोरी करने वाले 3 अभियुक्तों संजय खान पुत्र जलालुद्दीन, जितेन्द्र सिंह पुत्र कमल सिंह तथा लोकेश पुत्र ब्रह्मदेव को एक सूचना के आधार पर सेक्टर-14 गंदे नाले के पुल के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से अलग-अलग ऑनलाइन कंपनी के चोरी का कीमती सामान बरामद हुआ। अभियुक्तों ने यह सामान 9 अक्टूबर 2025 को एक फ्लिपकार्ट के ट्रक से चोरी किया था। जिसके संबंध में थाना फेज-1 नोएडा पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि वादी मुकदमा के अनुसार अभियुक्तों से बरामद माल की कुल अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये है।
डीसीपी ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उनके द्वारा करीब एक माह पहले चिराग ट्रांसपोर्ट की गाड़ी से फ्लिपकार्ट का सामान कालिन्दी कुंज के पास से चोरी किया था। जिनमें से चोरी के जूते-चप्पल, सैम्पू, परफ्यूम, रजाई, टूथपेस्ट व अन्य चोरी का कीमती सामान बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों द्वारा चोरी का सामान साप्ताहिक व अन्य स्थानों पर जाकर बेचकर लाभ कमाते है। इससे पूर्व बीते 2 नवंबर 25 को सह अभियुक्त अनूप, राहुल गुप्ता, यश गुप्ता से इस अभियोग से संबंधित चोरी का एक पुराना लैपटॉप तथा दो प्रिंटर व अन्य उपकरण बरामद हुए थे। उन्होंने बताया कि अभियुक्त चोरी की घटना करते समय जनता व पुलिस से बचने के लिए अपने पास अवैध चाकू रखते है जो जनता के लोगों को डराने के काम आता है। पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है।