"नोएडा में बाइक सवार बदमाशों ने सरेशाम मोबाइल लूट, पुलिस मामले की कर रही जांच"
नोएडा। पुलिस से बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने राह चलते दो लोगों का कीमती मोबाइल फोन सरेशाम लूट व झपटकर फरार हो गए। वहीं बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पीड़ितों ने इस मामले की थानों में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इरशाद अली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मामूरा गांव सेक्टर-66 बिजली घर के पास से गुजर रहा था, तभी बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने उसके हाथ से कीमती मोबाइल फोन लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभिनव महापात्र पुत्र कमल महापात्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गुर्जर कॉलोनी के गली नंबर-1 में रहता है, तथा वह शिवनादर यूनिवर्सिटी में पढ़ता हैं। पीड़ित के अनुसार वह शिवनादर यूनिवर्सिटी के गेट नगर नंबर-2 के पास खड़े होकर ई-रिक्शा का इंतजार कर रहा था, तभी बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन लूट लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सनत गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन सेक्टर-62 से चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
