नोएडा में भाजपा नेता के बेटे को हिरासत में लेने पर थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे लाइन हाजिर
नोएडा। गौतमबुद्व नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे को लाइन हाजिर कर दिया है। आरोप है कि उनका जनता के साथ अच्छा व्यवहार नहीं था। वहीं चर्चा है कि एक भाजपा नेता के बेटे को उन्होंने किसी मामले में हिरासत में लिया था। इस वजह से उन्हें लाइन हाजिर किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे को जनता से ठीक से व्यवहार न करने की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है। जल्द ही नए थाना प्रभारी की तैनाती की जाएगी।
वहीं जनपद में थाना प्रभारी के लाइन हाजिर होने को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की जिला मंत्री का बेटा अपनी कार में हूटर बजाता हुआ जा रहा था। सेक्टर-71 के बाबा बालक नाथ मंदिर के पास पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी। उन्होंने भाजपा नेता के बेटे को अवैध रूप से हूटर बजाते हुए पकड़ लिया। पुलिस उसे थाने लेकर आई।
जब इसकी जानकारी भाजपा नेता को लगी तो वह पार्टी के अन्य पदाधिकारी के साथ थाने पहुंचे। वहां पर कोतवाली प्रभारी के साथ उन्होंने बदसलूकी की। बताया जाता है कि भारतीय जनता पार्टी के एक विंग के जिलाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए। उनके साथ थाना प्रभारी की हॉट टॉक हुई। इस बात से आक्रोशित भाजपा नेताओं ने अपने संगठन के बड़े पदाधिकारी और प्रभारी मंत्री के संज्ञान में इस बात को डाला। इसके बाद भाजपा के बड़े नेताओं ने पुलिस के बड़े अधिकारियों से बात की। उसके बाद भाजपा नेताओं के दबाव में कोतवाली प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया।
बता दें कि पुलिस विभाग में ध्रुव भूषण दुबे एक व्यवहार कुशल और विनम्र पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। वह नोएडा के कई थानों में प्रभारी रहे और उन्होंने लंबे समय तक नोएडा में थाना प्रभारी के रूप में काम किया है। भाजपा नेता के बेटे के खिलाफ कार्रवाई करने पर उन्हें लाइन हाजिर करना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
