नोएडा। नोएडा की एक कंपनी में टेबल टेनिस खेलते हुए एक सेल्स एग्जीक्यूटिव मूर्छित होकर गिर गया। उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-63 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस को आशंका है कि सेल्स एग्जीक्यूटिव की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है। मामले की जांच-पड़ताल कर रही थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पायेगा।
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि नोएडा के बी-109 सेक्टर-63 में स्थित एक कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव के रूप में काम करने वाले सुमित कुमार उम्र 34 वर्ष पुत्र सुंदरलाल कंपनी में टेबल टेनिस खेल रहे थे। खेलते-खेलते वह मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़े। उन्हें गंभीर हालत में उनके अन्य सहकर्मियों ने नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।