नोएडा। जनपद गौतमबुद्धनगर में रविवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस को वीर सैनिकों के प्रति श्रद्धा, सम्मान और देशभक्ति की भावना के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर जनपदवासियों से शहीदों, दिव्यांग सैनिकों और पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए सहयोग की अपील की गई।
गौतमबुद्धनगर के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (आईएन) रामप्रवेश सिंह (अप्रा.) के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम के तहत जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कल्याण कार्यकर्ता हरवीर सिंह एवं उनकी टीम द्वारा मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर शिवाकांत द्विवेदी को झंडा व स्मृति चिन्ह भेंटकर धन संग्रहण अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कल्याण कार्यकर्ता हरवीर सिंह एवं उनकी टीम द्वारा विकास भवन स्थित विभिन्न विभागों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को झंडा स्मृति चिन्ह लगाकर उनसे शहीद सैनिकों, दिव्यांग सैनिकों, उनके आश्रितों तथा पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए योगदान देने का आग्रह किया। संबंधित टीम द्वारा जनपद के नागरिकों को भी स्वेच्छा से दान देकर सैनिक कल्याण को सुदृढ़ बनाने की अपील की गयी।
इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बताया कि प्राप्त धनराशि सैनिकों एवं उनके आश्रितों के हित में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर व्यय की जाती है। उन्होंने जनपदवासियों को झंडा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वीर सैनिकों के सम्मान और सहायता के लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी यथा सामर्थ्य आर्थिक सहायता अवश्य प्रदान करनी चाहिए ताकि इन योजनाओं को और अधिक सशक्त, प्रभावी और व्यापक रूप से संचालित किया जा सके। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।