नोएडा में बाजारों से कीमती सामान चोरी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार,सामान बरामद

नोएडा। जनपद गौतम बुद्ध नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के साप्ताहिक बाजारों से चोरी करने वाली दो महिलाओं को थाना बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं गिरोह बनाकर कीमती सामान चुराती थीं।
ललिता ने शोर मचाया और कार का पीछा किया। आसपास के दुकानदारों की मदद से दोनों महिलाओं को पकड़ लिया गया, जबकि कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़ी गई महिलाओं ने अपना नाम जया पत्नी कांतीलाल और बीबी पत्नी मुन्ना, निवासी आजादपुर झुग्गी-झोपड़ी थाना आदर्श नगर, दिल्ली बताया। तलाशी में जया के बैग से चोरी किए गए ब्लाउज बरामद हुए, जबकि बीबी के थैले से ब्लाउज और 700 रुपये नकद मिले।
पीड़िता ने अपने पति और देवर की मदद से दोनों महिलाओं को थाने पहुंचाया और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की पुष्टि की है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।