नोएडा में महिला पीजी संचालक की दबंगई का मामला सामने आया है… जहाँ सिक्योरिटी डिपॉज़िट मांगने पर एक युवती के साथ मारपीट की गई। क्या है पूरी कहानी? आएं जानते हैं…”“ये घटना नोएडा के सेक्टर 62 की है, जो थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहाँ एक महिला PG में रहने वाली युवती अपने सिक्योरिटी डिपॉज़िट की मांग करने गई थी, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि PG संचालक ने युवती से मारपीट शुरू कर दी।”“पीड़ित युवती का कहना है कि वो काफी समय से PG में रह रही थी। जब उसने अपना सिक्योरिटी पैसा वापस मांगा तो पहले उसे टाल-मटोल किया गया और बाद में सीधे बदतमीजी व हाथापाई की गई।”“पीड़ित युवती ने बताया कि जब उसने सवाल उठाए तो PG संचालक ने गाली-गलौज की और फिर उसे धक्का देकर मारपीट शुरू कर दी। युवती ने इस घटना की शिकायत पुलिस में कर दी है।”“थाना सेक्टर 58 पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।”“सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर गुस्सा है। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर सुरक्षा के नाम पर पैसे लेने वाले PG संचालक कैसे इस तरह दबंगई पर उतर आते हैं?” आप भी देखिए इस वीडियो को