नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मंगलवार को कहा कि टीम ने न्यूजक्लिक के संस्थापक (फाउंडर) प्रबीर पुरकायस्थ और एक अन्य व्यक्ति अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है।
स्पेशल सेल में दर्ज यूएपीए मामले के संबंध में मंगलवार को हुई तलाशी, जब्ती और हिरासत के संबंध में एक बयान में दिल्ली पुलिस ने कहा, ”परिसर में कुल 37 पुरुष संदिग्धों से पूछताछ की गई है। 9 महिला संदिग्धों से उनके आवास पर पूछताछ की गई है।” पुलिस ने कहा कि डिजिटल उपकरणों, दस्तावेजों आदि को जब्त कर लिया गया है। अब तक दो आरोपियों प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया जा चुका है।
स्पेशल सेल मंगलवार सुबह हरकत में आई और दिल्ली-एनसीआर में कई स्थानों पर तलाशी ली, जिसमें न्यूजक्लिक का कार्यालय और उससे जुड़े पत्रकार भी शामिल थे। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के अधिकारियों ने यहां के ‘न्यूज़क्लिक’ कार्यालय को सील कर दिया और पत्रकार उर्मिलेश, औनिंद्यो चक्रवर्ती, अभिसार शर्मा, परंजय गुहा ठाकुरता समेत इतिहासकार सोहेल हाशमी से घंटों तक पूछताछ की, लेकिन शाम को उन्हें रिहा कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, लोधी कॉलोनी में स्पेशल सेल पुलिस स्टेशन में पूछताछ के दौरान पुलिस ने उन्हें 25 सवालों की सूची सौंपी, जिसमें विभिन्न विषय – जैसे उनकी अंतर्राष्ट्रीय यात्राएं, दिल्ली के शाहीनबाग में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन व किसान आंदोलन में भागीदारी वगैरह शामिल थे।
एक अन्य घटनाक्रम में, संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में पोर्टल के दक्षिणी दिल्ली कार्यालय में लाया गया। सूत्र बताते हैं कि न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न स्थानों पर तलाशी 17 अगस्त को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 ए (शत्रुता को बढ़ावा देना) और धारा 120बी (आपराधिक साजिश) सहित अन्य धाराओं के तहत दर्ज एक मामले के आधार पर की गई।
एक सूत्र ने बताया कि एफआईआर में यूएपीए की धारा 16 (आतंकवादी अधिनियम), धारा 17 (आतंकवादी कृत्यों के लिए धन जुटाना), धारा 18 (साजिश) और धारा 22 सी (कंपनियों द्वारा अपराध) लागू की गई है।
न्यूज क्लिक वेबसाइट के पत्रकारों के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रेड डाली व न्यूजक्लिक का दफ्तर सील कर दिया। यह कार्रवाई फॉरेन फंडिंग के मामले में UAPA के तहत की गई। मंगलवार को स्पेशल सेल ने सुबह-सुबह एक साथ दिल्ली, नोएडा और गजियाबाद में रेड डाली । यह छापामार कार्रवाई 100 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ हुई । इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया जिन्हें स्पेशल सेल लाया गया ।
पत्रकार उर्मिलेश और सत्यम तिवारी को हिरासत में लिया गया । इनके वकील स्पेशल सेल के दफ्तर पहुंच गए । वहीं, पत्रकार अभिसार शर्मा को भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल लेकर गई । NewsClick के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को स्पेशल सेल के दफ्तर लाया गया । रेड के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जैसे लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिए । इसके अलावा हार्ड डिस्क का डेटा भी लिया गया। कई फाइलें भी जब्त की गई।
सीपीएम दफ्तर में काम करने वाले श्रीनारायण के बेटे सुमित कुमार का मोबाइल और लैपटॉप भी पुलिस ने जब्त कर लिया । वह Newsclick में ही काम करता है। उसके 36 कैनिंग लेन में स्थित ठिकाने पर छापा मारा गया । हालांकि, सुमित को हिरासत में नहीं लिया गया । 36 कैनिंग लेन ऑल इंडिया किसान सभा का दफ्तर है। यह घर सीपीएम महासचिव होने के नाते सीताराम यचुरी के नाम पर आवंटित है। रेड यहां रहने वाले सीपीएम दफ्तर के कर्मचारियों के कमरे में हुई । सुमित न्यूज क्लिक के दफ्तर में ग्राफिक्स और वीडियो टीम में काम करता है।