मोरना: क्षेत्र के विद्यालय से परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि लगभग आधा दर्जन आरोपियों ने बस में घुसकर उनके साथ मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
युवक ने भोपा पुलिस पर चोरी की घटना पर पर्दा डालने का लगाया आरोप
भोपा थाना क्षेत्र के गांव करहेड़ा निवासी प्रतीक तोमर ने बताया कि वह सोमवार को जनता इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रहा था। जैसे ही वह भोपा से प्राइवेट बस में बैठा, रास्ते में लगभग आधा दर्जन युवक बस में चढ़ गए और उसके व उसके तीन साथियों के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। चारों छात्र घायल हो गए और उन्होंने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है।
मुरादाबाद में दो पक्षों में विवाद, फायरिंग और पथराव, 10 नामजद