लखनऊ। बुंदेलखंड, झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में गरीब मरीज को समुचित इलाज न मिलने की घटना पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। कॉलेज के प्रिंसिपल व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को फौरन मरीज को भर्ती कर समुचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मामले की विधिवत जांच करने के भी आदेश दिए हैं।
मेडिकल कॉलेज परिसर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इसमें एक चोटिल युवक को खुले में बैठे दिखाया गया है। युवक के दोनों हाथों में चोटे लगी हैं। ग्लूकोज की बोतल भी युवक के हाथ में है। डिप्टी सीएम ने वीडियो का संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल से युवक को भर्ती कर उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। मरीज को उपचार पूरी तरह से मुफ्त उपलब्ध कराया जाए। सभी जांचें भी फ्री होंगी।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “बुंदेलखंड के झांसी मेडिकल कॉलेज कैम्पस में भूमि पर दयनीय स्थिति में बैठे मरीज के मार्मिक वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण सहित कल शाम तक रिपोर्ट प्रेषित किए जाने के आदेश दिये गए हैं। रिपोर्ट के आधार दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।”