पटना में बड़ी कार्रवाई: मोकामा से जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तार, दुलारचंद यादव हत्याकांड से जुड़ा मामला
अधिकारियों के मुताबिक यह गिरफ्तारी चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन और दुलारचंद यादव हत्याकांड से जुड़ी जांच के तहत की गई है। 30 अक्टूबर को हुई इस हत्या में अनंत सिंह को मुख्य आरोपी के रूप में नामजद किया गया था।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. थियागराजन एस.एम. ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रशासन मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रहा है। उन्होंने कहा, “चुनाव आचार संहिता के दौरान किसी भी प्रकार का हथियार लेकर चलना अपराध है। सभी लाइसेंसी हथियार चुनाव अवधि में जमा करने होंगे ताकि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।”
वहीं पटना एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि पुलिस और प्रशासन मिलकर जांच में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में 50 से अधिक सीएपीएफ चेकिंग प्वाइंट्स बनाए गए हैं ताकि किसी भी तरह के उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई हो सके।
एसएसपी ने यह भी पुष्टि की कि इस घटना का सीधा संबंध दुलारचंद यादव हत्याकांड से है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली के प्रवेश और निकास के निशान मिले हैं, हालांकि गोली बरामद नहीं हो पाई है। अब तक तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह और उनके दोनों सहयोगियों को पटना लाया गया, जहां आज उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि इस मामले में आगे और बड़ी कार्रवाई संभव है।
