एनडीए की वापसी तय! एग्जिट पोल में महागठबंधन को करारा झटका, 14 नवंबर को खुलेंगे किस्मत के पिटारे
Bihar Exit Polls 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जनता का फैसला अब बस कुछ ही दिनों में सामने आने वाला है। राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ, पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को संपन्न हुआ। 14 नवंबर को मतगणना होगी, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजों ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। अब तक आए लगभग सभी एग्जिट पोल में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है, जबकि महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है। दिलचस्प बात यह है कि बुधवार शाम तक दो और एग्जिट पोल रिपोर्ट्स आने वाली हैं, जिन पर पूरे देश की नजरें टिकी हैं।
Bihar Election 2025: एग्जिट पोल्स में एनडीए की लहर
Bihar Exit Poll 2025: तेजस्वी यादव पर भाजपा का पलटवार
दानापुर से भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने एग्जिट पोल पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव हार चुके हैं, लेकिन अपनी हार स्वीकार नहीं कर रहे। कभी चुनाव आयोग पर तो कभी एग्जिट पोल पर सवाल उठा रहे हैं। जनता ने जो जनादेश दिया है, उसका सम्मान करना चाहिए। एग्जिट पोल कभी झूठे नहीं होते, जनता का मूड साफ दिख रहा है।” रामकृपाल यादव के इस बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है।
Bihar Exit Poll 2025: क्या कह रहे हैं आंकड़े?
चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे, लेकिन पोल एजेंसियों ने पहले ही तस्वीर साफ कर दी है। एग्जिट पोल्स के मुताबिक, बिहार में एनडीए 133 से 160 सीटों तक का मजबूत आंकड़ा छू सकता है। वहीं, महागठबंधन को 70 से 102 सीटों के बीच सीमित बताया जा रहा है। इस बीच, जेडीयू, बीजेपी, और हम जैसे दलों के बीच तालमेल को एनडीए की मजबूती का कारण माना जा रहा है।
Bihar Exit Polls 2025: भाजपा नेताओं का दावा - NDA फिर सत्ता में लौटेगी
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आत्मविश्वास भरे लहजे में कहा, “चुनाव में जनता ने साफ संकेत दिया है कि NDA की सरकार बन रही है। मतदाताओं ने इस बार विकास और स्थिरता को वोट दिया है। हमारा गठबंधन जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा।” उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाता अब जातिवाद से ऊपर उठकर विकास की राजनीति को तवज्जो दे रहे हैं।
Bihar Exit Poll 2025: जनता ने मोदी पर भरोसा जताया
भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा, “17 में से 13 एग्जिट पोल्स में NDA को स्पष्ट बहुमत मिला है। ये चुनाव प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बीच की विचारधारा की टक्कर थी। बिहार की जनता ने विकास के एजेंडे पर वोट किया है। जाति समीकरण इस बार राजद और INDI गठबंधन के खिलाफ गया है।” उन्होंने तेजस्वी यादव के राघोपुर बयान पर कहा, “बस 48 घंटे का इंतजार करें, बेचैनी बढ़ी है क्योंकि NDA की जीत तय है।”
