बिहार चुनाव में सियासी पारा हाई- मोकामा में अनंत सिंह की गिरफ्तारी से बढ़ी हलचल, पीएम मोदी आज करेंगे रैली
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक गतिविधियाँ पूरी गति से चल रही हैं। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होने वाली है, जिसके मद्देनजर प्रदेशभर में नेताओं के दौरे और रैलियों का दौर जारी है।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार दौरे पर हैं। पीएम मोदी जनता से NDA के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे।
वहीं, मोकामा से बड़ी खबर है। जेडीयू उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह को दुलारचंद यादव हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है।
DGP विनय कुमार ने बताया कि पटना SSP ने प्रेस ब्रीफिंग में साफ किया है कि गिरफ्तारियां सबूतों के आधार पर की गई हैं। मामले की जांच जारी है और अभी तक हथियार बरामद नहीं हुए हैं। फॉरेंसिक जांच जारी है।
जेडीयू नेता के.सी. त्यागी ने कहा, “यह स्पष्ट करता है कि बिहार में कानून का राज कायम है। कोई भी व्यक्ति अपराध में शामिल पाया जाता है, तो कार्रवाई होगी।”
वहीं भाजपा सहयोगी और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “यह नीतीश कुमार के सुशासन की पहचान है। कानून अपना काम कर रहा है।”
इसके विपरीत, RJD नेता मीसा भारती ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाया और कहा कि “यह गिरफ्तारी चुनाव आयोग के दबाव में की गई। दिन भर अनंत सिंह वोट मांगते रहे और रात में चुपके से उन्हें गिरफ्तार किया गया।”
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “अगर हमारी सरकार अपराधियों को बचाती, तो यह कार्रवाई नहीं होती। न किसी को बचाया जाएगा और न किसी को गलत तरीके से फंसाया जाएगा।”
कुल मिलाकर, मोकामा की घटना ने चुनावी तापमान और बढ़ा दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पहले चरण की वोटिंग से पहले ये घटनाक्रम वोटरों के रुझान पर क्या असर डालते हैं।
