हरियाणा दिवस पर महिलाओं को बड़ी सौगात: CM नायब ने 5 लाख से अधिक ‘लाडो’ के खातों में भेजे 2100–2100 रुपये
Haryana News: हरियाणा दिवस का यह उत्सव इस बार खास हो गया जब राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए खुशियों की बरसात कर दी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी’ योजना के अंतर्गत पांच लाख से अधिक पात्र महिलाओं के बैंक खातों में 2100 रुपये ट्रांसफर कर आत्मनिर्भरता का संदेश दिया। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को वित्तीय मजबूती देना है ताकि वे अपने छोटे कारोबार या घरेलू आवश्यकताओं को पूरा कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्त बनाकर समाज में उनका आत्मविश्वास बढ़ाना चाहती है।
2100 रुपये की मासिक सहायता से मिलेगी आर्थिक स्थिरता
एप से आसान आवेदन प्रक्रिया
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी’ मोबाइल एप को 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के 109वें जन्मदिवस पर लॉन्च किया गया था। 31 अक्टूबर की मध्यरात्रि तक करीब 6.97 लाख महिलाओं ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया। इनमें 6.51 लाख विवाहित और 46 हजार अविवाहित महिलाएं थीं। केवल एक दिन में 37 हजार से अधिक नए आवेदन प्राप्त होना इस योजना की लोकप्रियता और जन-स्वीकृति का स्पष्ट संकेत है।
अन्य योजनाओं पर नहीं पड़ेगा असर
मुख्यमंत्री ने बताया कि 23 वर्ष से अधिक आयु की और वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम वाली महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। उन्होंने जनसाधारण की आशंकाओं को दूर करते हुए कहा कि इस योजना के चलते पहले से चल रही अन्य सरकारी योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लाभार्थियों को सभी योजनाओं का लाभ सामान्य रूप से मिलता रहेगा।
महिलाओं को तत्काल SMS द्वारा सूचना
पूरी आवेदन प्रक्रिया को डिजिटल और पारदर्शी बनाया गया है। ‘लाडो लक्ष्मी’ मोबाइल एप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी, कभी भी आवेदन कर सकती हैं। फॉर्म भरने के बाद 24 से 48 घंटों में दस्तावेज सत्यापित हो जाते हैं और पात्र महिलाओं को एसएमएस के जरिए सूचित किया जाता है। आवेदन के अंतिम चरण में लाइव फोटो अपलोड करते ही ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी होती है जिसके बाद योजना की आईडी जारी की जाती है। इससे प्रक्रिया तेज और भरोसेमंद बन गई है।
5.22 लाख महिलाओं के खाते में पहुंची सहायता
शुक्रवार रात तक 6.97 लाख में से 5.22 लाख महिलाओं को पात्र पाया गया। इनमें से 3.96 लाख ने केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ली थी, जबकि लगभग 1.75 लाख महिलाओं की प्रक्रिया लंबित थी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जैसे ही बाकी महिलाओं की प्रक्रिया पूरी होगी, उनके खातों में भी तुरंत 2100 रुपये की राशि जारी की जाएगी। यह सरकार की प्रतिबद्धता है कि कोई भी पात्र महिला योजना के लाभ से वंचित न रहे।
