ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र की संदिग्ध मौत, पहली मंजिल से गिरने पर मचा हड़कंप-रैगिंग एंगल से भी जांच शुरू
Madhya Pradesh News: ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज (जीआरएमसी) में उस समय हड़कंप मच गया जब एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र यशराज उईके की पहली मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई । घटना न्यू रविशंकर हॉस्टल की है, जहां सोमवार रात यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर रैगिंग के एंगल से भी जांच शुरू कर दी है ।
ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में छात्र की रहस्यमय मौत
वह 20 दिन पहले ही एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लेकर ग्वालियर आया था और हॉस्टल में अपने साथी प्रवीण के साथ रह रहा था। परिजनों ने उसकी मौत पर संदेह जताया है और कॉलेज प्रशासन से जवाब मांगा है।
घटना के वक्त क्या हुआ था
पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात करीब 9:45 बजे यशराज हॉस्टल के ओपन एरिया में मौजूद था, तभी अचानक वह पहली मंजिल से नीचे गिर गया। आवाज़ सुनते ही सुरक्षा कर्मी कपिल मौके पर पहुंचा, जहां यशराज जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ा था। उसे तुरंत जेएएच ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई आंतरिक चोटें, जांच जारी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र के शरीर में गंभीर आंतरिक चोटों का खुलासा हुआ है।
पुलिस अब मामले की जांच रैगिंग, मानसिक दबाव और हॉस्टल आवंटन प्रक्रिया के एंगल से कर रही है।फिलहाल पुलिस ने फॉरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए हैं और सहपाठियों से पूछताछ की जा रही है।
