मध्य प्रदेश के खंडवा में मुस्लिम युवक ने अपनाया सनातन धर्म, बोला-महादेव मेरे आराध्य हैं
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां आमिर खान नामक युवक ने महादेवगढ़ मंदिर में विधिवत रूप से सनातन धर्म अपना लिया। धर्म परिवर्तन के बाद उसने खुद को ‘अंगद’ नाम दिया और घोषणा की कि वह अब महादेव की सेवा करते हुए मंदिर की चौकीदारी करेगा।
जताई सनातन धर्म अपनाने की इच्छा-शिव की भक्ति में जीवन बिताना चाहता हूं
विधि-विधान से हुई घर वापसी, आमिर बने अंगद
पंडित हर्ष शर्मा द्वारा दस संस्कार विधि के अनुसार आमिर का गंगाजल स्नान और मुंडन संस्कार कराया गया। इसके बाद वेद मंत्रों के उच्चारण के बीच हवन, पूजन और अग्नि प्रज्ज्वलन की प्रक्रिया पूरी की गई। सभी विधियों के बाद आमिर खान का नामकरण संस्कार हुआ और उन्हें नया नाम ‘अंगद’ दिया गया।
अंगद बोले-महादेव मेरे आराध्य हैं, मंदिर की चौकीदारी ही मेरी साधना है
अंगद ने कहा कि उन्हें बचपन से भगवान शिव के प्रति गहरी आस्था रही है। अब वह अपनी बाकी जिंदगी महादेव की भक्ति और मंदिर की सेवा में समर्पित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से महादेव का भक्त रहा हूं, अब मैं उनकी चौकीदारी करते हुए सच्ची सेवा करूंगा।”
मंदिर परिसर में लोगों ने दी शुभकामनाएं
घर वापसी की पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने अंगद का स्वागत किया। सभी ने उनके इस निर्णय की सराहना की और कहा कि यह भक्ति और विश्वास का प्रतीक है।
