अमृतसर में कॉस्मेटिक स्टोर में भीषण आग: घर में फंसे मालिक की दर्दनाक मौत, डेढ़ घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
Punjab News: अमृतसर के रेस कोर्स रोड स्थित कोठी नंबर 52 में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। घर में बने कॉस्मेटिक स्टोर के कारण आग तेजी से फैल गई और स्थिति देखते ही देखते भयावह रूप ले गई। आग की लपटों में घर के मालिक किरण आहूजा की झुलसकर मौत हो गई।
कॉस्मेटिक स्टोर ने बढ़ाई आग की रफ्तार
दमकल की चार गाड़ियां डेढ़ घंटे तक जुटीं
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। राहत दल ने भीतर जाकर किरण आहूजा का शव बाहर निकाला और पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।
घर में सिर्फ लेबर मौजूद, परिवार था बाहर
घटना के समय घर में केवल लेबर मौजूद था, जबकि किरण की पोती स्कूल गई हुई थी और परिवार के अन्य सदस्य अपने-अपने काम पर निकले हुए थे। लेबर ने ही सबसे पहले आग देखकर बाहर निकलकर शोर मचाया और पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
जांच में जुटी पुलिस, परिवार सदमे में
घटना के बाद परिवार के सदस्यों ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और शॉर्ट सर्किट की पुष्टि के लिए तकनीकी टीम को भी बुलाया गया है। दोपहर में किरण की पोती को स्कूल से वापस लाया गया, जहां माहौल पूरी तरह गमगीन था।
