गुजरात के भरूच में विशाल फार्मा कंपनी में बॉयलर फटा, तीन की मौत और 24 घायल ,धमाके से हिल गया पूरा इंडस्ट्रियल एरिया
आसपास की 4 कंपनियां भी विस्फोट की चपेट में आईं
रात करीब ढाई बजे बॉयलर के फटने से फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास की चार अन्य कंपनियों के शेड और संरचनाएं भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
फायर ब्रिगेड की 6 टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है।
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका ,राहत अभियान चला
फायर विभाग और प्रशासनिक टीमें रातभर मलबा हटाने का कार्य करती रहीं।
अधिकारियों का कहना है कि फैक्ट्री के अंदर कई कर्मचारी फंसे हो सकते हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। घटना के बाद आसपास के इलाकों में घबराहट का माहौल बन गया।
बिना अनुमति के चल रही थी विशाल फार्मा कंपनी
सायखा गांव के सरपंच जयवीर सिंह ने हादसे को लेकर कंपनी प्रबंधन और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह कंपनी बिना किसी सरकारी अनुमति के संचालित की जा रही थी, फिर भी प्रशासनिक अधिकारियों ने कभी कार्रवाई नहीं की। सरपंच ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच और कंपनी मालिकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
