दिल्ली से भी जहरीली हुई पंजाब की हवा: पटियाला में AQI 420 पार, पराली जलाने के 573 नए मामले दर्ज
Punjab News: पंजाब की हवा इन दिनों दिल्ली से भी ज्यादा जहरीली हो गई है। राज्य में पराली जलाने पर कड़ी सख्ती के बावजूद घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है। पिछले 48 घंटों में 573 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि पटियाला का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 420 तक पहुंच गया, जो “बेहद खराब” श्रेणी में आता है।
पराली जलाने पर सख्ती के बावजूद किसानों का रुख नहीं बदला
संगरूर में सबसे ज्यादा पराली, CM का गृह जिला बना ‘हॉटस्पॉट’
सबसे अधिक पराली जलाने के मामले मुख्यमंत्री भगवंत मान के गृह जिले संगरूर से सामने आए हैं। यहां कुल 662 घटनाएं दर्ज की गईं। 619 मामलों के साथ तरनतारन दूसरे और 299 मामलों के साथ अमृतसर तीसरे स्थान पर है। खास बात यह है कि संगरूर न केवल सीएम का जिला है, बल्कि AAP के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा और वित्त मंत्री हरपाल चीमा का भी क्षेत्र है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े चौंकाने वाले
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं के चलते कई शहरों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है। पटियाला, जालंधर और खन्ना की स्थिति सबसे गंभीर रही, जहां क्रमशः AQI 422, 328 और 314 दर्ज किया गया।
पिछले साल से 36% कम मामले, लेकिन खतरा अब भी बरकरार
भले ही पराली जलाने के मामलों में पिछले साल की तुलना में 36% की कमी दर्ज की गई है, लेकिन वायु प्रदूषण का खतरा अब भी जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर चुनौती बना हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर जल्द प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो पंजाब में सर्दियों के दौरान हालात और बिगड़ सकते हैं
