सूरत में इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का नेटवर्क ध्वस्त: थाईलैंड–युगांडा की लड़कियाँ मुक्त, होटल मैनेजर सहित 4 गिरफ्तार
Surat News: सूरत के सरथाणा सीमाड़ा नाका स्थित होटल होम टाउन में क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार देर रात धावा बोलकर एक हाई-प्रोफाइल इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस को कई दिनों से होटल में विदेशी लड़कियों से देह व्यापार कराए जाने की सूचना मिल रही थी। पकड़े जाने से पहले रंगे हाथों सबूत मिलें इसके लिए पुलिस ने रणनीति बनाकर छापा मारा और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने पकड़े ग्राहक, जब्त हुआ बड़ा सामान
थाईलैंड–युगांडा की लड़कियाँ शोषण के चंगुल से आज़ाद
होटल से तीन विदेशी युवतियाँ दो थाईलैंड से, एक युगांडा से और एक मुंबई की लड़की को मुक्त कराया गया। पुलिस के अनुसार, इस रैकेट से रोज़ाना 1 लाख रुपए तक की कमाई की जा रही थी। पुलिस ने होटल मालिक संदीप उर्फ सैंडी अशोक पटेल को वांटेड घोषित कर दिया है।
ACP मिनी जोसेफ की टीम ने 10 महीने पुराने रैकेट को तोड़ा
IUCAW सेल और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को जब पुख्ता सूचना मिली कि होटल में हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट चल रहा है, तब एसीपी मिनी जोसेफ की नेतृत्व में कार्रवाई की गई। छापा मारने के दौरान पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया और विदेशी लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
ग्राहक से वसूले जाते थे 5–6 हजार, होटल ऑफिस के पीछे था गुप्त एरिया
जांच में सामने आया कि होटल की ऑफिस के पीछे विशेष कमरे बनाए गए थे जहाँ विदेशी लड़कियों को रखा जाता था। परिचितों द्वारा भेजे गए ग्राहकों से आधार कार्ड लिया जाता था और कमरे के किराए के साथ 5–6 हज़ार रुपए लेकर उन्हें विदेशी लड़की भेजी जाती थी। पुलिस को छापेमारी के दौरान होटल से 50 हजार रुपए कैश भी मिला।
