वापस नहीं जाऊँगा… वहाँ समलैंगिकता अपराध है’- गुजरात में पकड़ा गया HIV+ सीरियाई नागरिक, वीजा खत्म होने के बावजूद भारत में रह रहा था
Gujarat News: लाल किले के सामने हुए धमाके के बाद पूरे देश में सुरक्षा बढ़ाई गई है, जिसमें अवैध विदेशी नागरिकों पर भी सख्ती की जा रही है। इसी दौरान गुजरात पुलिस ने एक सीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया, जो वीजा खत्म होने के बाद भी भारत में रह रहा था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने देश सीरिया वापस नहीं जाना चाहता, क्योंकि वहां समलैंगिकता अवैध है।
HIV+ मिले दोनों युवक, पुलिस तलाश रही संपर्क में आए लोग
29 वर्षीय सीरियाई युवक गुजरात के खंभालिया में एक भारतीय व्यक्ति के साथ रह रहा था, जो उसका पार्टनर है। दोनों एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। पुलिस अब उन लोगों की तलाश कर रही है जो उनके संपर्क में आए हो सकते हैं।
तीन पासपोर्ट मिले, वीजा दो साल पहले हो चुका था खत्म
जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से तीन पासपोर्ट मिले। पता चला कि वह स्टूडेंट वीजा लेकर भारत आया था और राजकोट की एक यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस की डिग्री भी पूरी की। उसका वीजा 2020 में खत्म हुआ, जिसे बाद में 2023 तक बढ़ाया गया, लेकिन उसके बाद कोई रिन्यूअल नहीं किया गया।
डेटिंग ऐप से बना रिश्ता, स्कूल में मिल गई शरण
पुलिस के अनुसार वीजा खत्म होने के बाद उसने डेटिंग ऐप पर प्रोफ़ाइल बनाई, जहाँ उसकी मुलाकात खंभालिया के 33 वर्षीय व्यक्ति से हुई। दोनों के बीच समलैंगिक संबंध बने और भारतीय युवक ने उसे अपने घर में शरण दे दी। वह अपने स्कूल में सीरियाई युवक से काम भी करवाता था।
“वहाँ समलैंगिकता अपराध है”-वापस लौटने से साफ इनकार
पूछताछ में सीरियाई युवक ने कहा कि वह सीरिया नहीं लौट सकता, क्योंकि वहाँ समलैंगिक संबंध अवैध हैं और वह भारत में अपने पार्टनर के साथ सुरक्षित महसूस करता है। उसके बयान के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ फॉरेनर्स एक्ट की धारा 14(ए) और 14(सी) के तहत केस दर्ज कर लिया।
पुलिस खंगाल रही बैंक अकाउंट से मोबाइल रिकॉर्ड तक सबकुछ
पुलिस ने दोनों के बैंक खातों, मोबाइल रिकॉर्ड और सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यह मामले राष्ट्रीय सुरक्षा की संवेदनशीलता से भी जुड़ा हुआ है, इसलिए हर पहलू को गंभीरता से परखा जा रहा है।
