उत्तरकाशी में बड़ा कदम! 10 साल से निष्क्रिय बैंक खातों पर कार्रवाई | 10 करोड़ रु. लौटेंगे जनता को!
“आपकी पूँजी… आपका अधिकार!”“दरअसल, पिछले कई वर्षों में उत्तरकाशी जिले में हजारों बैंक खाते ऐसे हैं जो 10 साल से निष्क्रिय पड़े हुए हैं। इन खातों में करीब 10 करोड़ रुपये जमा हैं… लेकिन खाताधारकों को इसका पता ही नहीं है।”“वित्त मंत्रालय और आरबीआई ने देशभर में अनक्लेम्ड फाइनेंशियल एसेट्स को वापस दिलाने का अभियान शुरू किया है। इसी दिशा में उत्तरकाशी में भी कदम बढ़ाया गया है। मकसद है कि किसी भी नागरिक की मेहनत की कमाई बैंक में बंद न पड़ी रहे।”
“‘आपकी पूँजी, आपका अधिकार’ शिविर में लोग अपने निष्क्रिय बैंक खातों, फिक्स्ड डिपॉज़िट्स, पोस्ट ऑफिस खातों और अन्य फाइनेंशियल एसेट्स की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
यहाँ बैंक अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो खातों की वेरिफिकेशन करेंगे और प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा करवाएंगे।”“अगर आपका खाता 10 साल से ऑपरेट नहीं हुआ है या आपको याद भी नहीं कि आपका कोई पुराना खाता था… तो ये शिविर आपके लिए है।”
“हजारों लोगों के पास ऐसे खाते हैं जिनमें या तो रकम पड़ी हुई है… या फिर परिवार के किसी सदस्य के गुजर जाने के बाद खाते निष्क्रिय हो गए। ये शिविर परिवारों के लिए भी बेहद मददगार होगा।”“इस पहल से लोगों को उनकी वर्षों से अटकी हुई रकम मिल पाएगी। कई परिवारों के लिए ये पैसा जीवन बदलने वाला साबित हो सकता है—किसी की पढ़ाई रुकी है, किसी का इलाज… किसी को घर की जरूरत।”“शिविर का आयोजन कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम, उत्तरकाशी में किया जाएगा। बैंक अधिकारी, प्रशासनिक टीमें और हेल्पडेस्क हर नागरिक की मदद के लिए मौजूद रहेंगी।”“अगर आपको लगता है कि आपके या आपके परिवार के किसी सदस्य का कोई पुराना अकाउंट हो सकता है… तो इस शिविर में ज़रूर हुई जाएँ। आपकी पूँजी… आपका अधिकार है। और अब उसे वापस पाने का मौका आपके पास है।”“उत्तरकाशी प्रशासन की इस पहल से क्या बदलता है, और कितने लोगों को उनका पैसा मिलता है—हम आपको लगातार अपडेट देते रहेंगे।
